कोई है ?

भरा गिलास सामने रक्खा हो तो माने - किसी के पीने के लिए रखा होगा खाली गिलास माने - किसी ने पी के रक्खा होगा या किसी ने फिर से पीने के लिए रक्खा होगा इस दुनिया में ज़्यादातर लोग ऐसे ही हैं, या तो भरे हुए या खाली मेरे जैसे शायद बहुत कम होंगे जिन्हें साकी ने ना पूरा भरा ही और न ही खली छोड़ा पता नहीं जान बुझ कर या फिर अनजाने में क्यों आधा अधूरा छोड़ दिया अब हालत यूँ है के कोई पैमाना इसलिए नहीं उठाता के शायद किसी ने पी के छोड़ा होगा, और कोई इसलिए नहीं उठता के शायद किसी ने अभी भी पीने के लिए रख छोड़ा होगा ना भरा ना खाली सा मैं पैमाना जो किसी के होंटों को छु भी न पाया, किसी की प्यास बुझा भी न पाया और किसी से ये भी ना पूछ पाया कि मेरा साकी कहाँ है ..... मेरा मेहमान कहाँ है .... कोई है ... अरे कोई है ???